पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई : एनआईए ने 19 और लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई : एनआईए ने 19 और लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 12:51 AM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 12:51 AM IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ इस महीने अपने पांचवें आरोपपत्र में शनिवार को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (एनईसी) के 12 सदस्यों सहित 19 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह मामला देश में इस्लामिक खिलाफत की स्थापना के लिए युद्ध छेड़ने की साजिश में कथित संलिप्तता से जुड़ा है।

संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली मामले में आरोप-पत्र दाखिल किये जाने के साथ ही एनआईए द्वारा देश भर में पीएफआई मामलों में अब तक 105 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किये जा चुके हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन 19 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है उनमें सलाम, रहिमन, नजरुद्दीन, अहमद, अफसर पाशा, ई अबुबकर, प्रोफेसर पी कोया और मोहम्मद अली जिन्ना शामिल हैं।

आरोप-पत्र में जो अन्य नामित आरोपी हैं, उनमें अब्दुल वाहिद सैत, ए एस इस्माइल, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद बशीर, शफीर के पी, जसीर के पी, शाहिद नासिर, वसीम अहमद, मोहम्मद शाकिफ, मुहम्मद फारूक उर रहमान और यासर अराफात उर्फ ​​’यासिर हसन’ शामिल हैं।

भाषा सुरेश आशीष

आशीष