फिल्म निर्देशक के अकाउंट से एक्ट्रेस को आए अश्लील मैसेज, अब अभिनेत्री ने दर्ज कराई शिकायत

फिल्म निर्देशक के फर्जी अकाउंट से अश्लील संदेश आने पर अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई Obscene messages to the actress from the account of the film director, now the actress has filed a complaint

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) बंगाली टेलीविजन अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक के फर्जी अकाउंट से अश्लील संदेश आने पर कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़ें- सांसद, विधायकों की पेंशन टैक्स फ्री, सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन पर आयकर क्यों? पीएम से की गई ये मांग 

मशहूर बंगाली सीरियलों जैसे ‘तापुर-तापुर’, ‘अंदरमहल’, ‘बेनी बोउ’, तुमी राबे निरोबे’ में काम कर चुकी अभिनेत्री पायल सरकार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक के नाम से बने अकाउंट से आए मित्रता अनुरोध को शनिवार को स्वीकार किया था। उस अकाउंट में उस निर्देशक की कई तस्वीर और उनके काम की जानकारी थी।

पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स के लिए बनाए गए अलग से शौचालय, इस स्टेशन से की गई शुरुआत

सरकार ने बताया कि, हालांकि, जल्द ही उन्हें मैसेंजर पर संदेश आया कि उन्हें आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है एवं उसके बाद अश्लील संदेश आए।

पढ़ें- 23 लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी योजना से निकाल लिए 46 लाख, अब दिए गए जांच के आदेश

अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया और अपने कुछ मित्रों और प्रशंसकों से फिल्म निर्देशक के प्रोफइल की जांच करने का अनुरोध किया, जिससे पता चला कि वह फर्जी अकाउंट हैं और उसमें कई गलतियां हैं।