नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्रिमंडल के सहयोगी व पैरालिंपियन, सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारी, छात्र व पद्म पुरस्कार विजेता सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शनिवार को गणतंत्र दिवस से पहले लोक निवास में आयोजित पारंपरिक ‘एट होम’ कार्यक्रम में शामिल हुए।
लोक निवास द्वारा एक बयान के अनुसार, उपराज्यपाल वीके सक्सेना व उनकी पत्नी संगीता सक्सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों के कुलपति, चिकित्सक, वकील, स्वतंत्रता सेनानी, छात्र और दिव्यांगजन सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इससे पहले दिन में, लोक निवास में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश राज्य दिवस का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपराओं से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश देश की विरासत व प्रगति का प्रतिबिंब रहा है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोग राजधानी को अपार शक्ति और जीवंतता प्रदान करते हैं, इसकी विविधता को बढ़ाते हैं तथा इसके विकास में योगदान देते हैं। मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अटूट उत्साह और समर्पण के साथ उत्तर प्रदेश 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्र के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।”
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्य के अन्य लोग उपस्थित थे।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव