अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- यूपी 2022 चुनाव की अभी से करें तैयारी

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- यूपी 2022 चुनाव की अभी से करें तैयारी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2019 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2022 में उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अभी से बिना समय बर्बाद किए घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति को लोंगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: सूरत में अग्निकांड के बाद अलर्ट पर शहर, पुलिस अधीक्षक ने सभी कोचिंग सेंटर्स में जांच के दिए निर्देश

अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी झूठ और गलत तथ्य बताती है, वहीं समाजवादियों के पास ऐसी विचारधारा है, जो उनका मार्गदर्शन करती हैं। इसके साथ ही कहा है कि युवा गंभीर संकट में हैं, इसलिए हमें कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज तक पार्टी को अपनी पहुंच बनानी होगी।

ये भी पढ़ें: Watch Live: ​नवनिर्वाचित सांसदों ने नरेंद्र मोदी को चुना अपना नेता, संसदीय दल की बैठक में हाथ 

वहीं अखिलेश यादव ने ये भी कहा है कि 2022 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में सपा वापस सत्ता में लौटेगी। उनका मानना है कि सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। अखिलेश ने कहा कि अच्छी मेहनत करके वापसी करनी है।