एंजेल की मौत ने पूर्वोत्तर के लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर किया: मिजोरम के मुख्यमंत्री

एंजेल की मौत ने पूर्वोत्तर के लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर किया: मिजोरम के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:04 PM IST

आइजोल, 30 दिसंबर (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने उत्तराखंड के देहरादून में कथित नस्लीय हिंसा के चलते त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि देश के संविधान में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि एंजेल चकमा (24) की हत्या देश के कुछ हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों द्वारा झेले जा रहे लगातार भेदभाव और पूर्वाग्रह को दर्शाती है।

लालदुहोमा ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह त्रासदी भारत के मुख्य भूभाग में पूर्वोत्तर के लोगों द्वारा सामना की जा रही निरंतर चुनौतियों को उजागर करती है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान में भेदभाव और नस्लीय पूर्वाग्रह के लिए कोई स्थान नहीं है, और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून का शासन सर्वोपरि होना चाहिए।’

उनाकोटी जिले के माचमारा निवासी एंजेल अगरतला के होली क्रॉस स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए करने के लिए देहरादून गए थे। एंजेल पर उनके छोटे भाई माइकल की मौजूदगी में युवाओं के एक समूह ने हमला कर दिया। 17 दिनों तक अस्पताल में भर्ती एंजेल ने 26 दिसंबर को दम तोड़ दिया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश