राष्ट्रगान पर फिर शुरू सोनू की बयान बाज़ी

राष्ट्रगान पर फिर शुरू सोनू की बयान बाज़ी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2017 / 05:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

 

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बयान पर हल्ला न हो ऐसा हो नहीं सकता ,सोनू ने इस बार  सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्र गान बजाने के संबंध में चल रही चर्चा को लेकर कहा कि हर देश के गान का वह सम्मान करते हैं। लेकिन उनका मानना है कि सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट इसके लिए उचित जगह नहीं है। सोनू ने कहा कि किसी भी देश के राष्ट्र गान का सम्मान किया जाना चाहिए। लोगों को अपने राष्ट्र गान का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि पाकिस्तान का राष्ट्र गान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश और लोगों के सम्मान में खड़ा हो जाउंगा।’

आगे वह कहते है कि, ‘कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि राष्ट्र गान यहां (सिनेमा हाल) बजाना चाहिए, तो कुछ लोग कहते हैं कि वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। राष्ट्र गान एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा विचार है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाया जाना चाहिए। ऐसी जगहों में सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट हैं.सोनू के इस वक्तव्य को अदनान सामी के ट्विटर से जोड़ा जा रहा है जिसमे उन्होंने कहा था की राष्ट्रगान पर सीधे खड़े होना ही बेहतर है इस पर कोई बहस नहीं होना चाहिए