सैन्य कमांडर सिंह ने सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन का दौरा किया

सैन्य कमांडर सिंह ने सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 06:33 PM IST

जयपुर, 20 मई (भाषा) दक्षिण पश्चिम कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन का दौरा किया।

उन्होंने वहां परिचालनगत तैयारियों की समीक्षा की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सराहनीय प्रदर्शन की प्रशंसा की।

एक सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान सैन्य कमांडर को मौजूदा परिचालन स्थिति, सुरक्षा प्रोटोकॉल, संरचनाओं और इकाइयों की समग्र तत्परता के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने तैयारियों के उच्च मानकों और सभी कर्मियों द्वारा प्रदर्शित निस्वार्थ समर्पण पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन के अनुसार, इस दौरान सिंह ने सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन के वायुसेना कर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अनुकरणीय पेशेवराना दक्षता और निर्बाध समन्वय की सराहना की।

कमांडर ने संयुक्त योजना और क्रियान्वयन की सराहना की, जिसने मिशन को सफल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने इस अवसर पर सैनिकों को पेशेवरता के उच्च मानकों को बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने उभरती सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए नई तकनीकों को लगातार अपनाने के महत्व पर जोर दिया ।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान