ईटानगर, 15 फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के कृषि और बागवानी मंत्री तागे ताकी ने राज्य के चाय उत्पादकों को जैविक खेती अपनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।
पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में सियांग नदी के तट पर स्थित ल्होबा रिसॉर्ट में मंगलवार को आयोजित पहले अरुणाचल चाय महोत्सव में मंत्री ने कहा कि उत्पादकों को छोटे बागानों जैसे आर्थिक रूप से व्यवहार्य खेती के तरीकों के बारे में सीखना चाहिए और उन्हें सरकार को इससे संबंधित चुनौतियों और सुझावों से अवगत कराना चाहिए।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अरुणाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड (एपीएएमबी) द्वारा आयोजित अरुणाचल चाय महोत्सव राज्य भर के चाय उत्पादकों, प्रमोटरों और राज्य भर के लोगों को एक मंच पर लाने का काम किया है।
महोत्सव के आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल राज्य की चाय की खेती की विरासत का जश्न मनाना है, बल्कि चाय की खेती करने वालों को एक-दूसरे से विचारों का आदान-प्रदान करने और अपने उत्पादों को बेहतर बनाने के तरीके सीखने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
ताकी ने कहा, ‘‘हमें पीछे नहीं रहना चाहिए क्योंकि दुनिया जैविक खेती की ओर बढ़ रही है।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश
नरेश