अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया

अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 02:03 PM IST

ईटानगर, 26 जनवरी (भाषा) अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने का आह्वान किया।

उन्होंने विभिन्न समुदायों के नेताओं से उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यक्रमों, खासकर युवाओं को मादक पदार्थों से दूर करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां आई. जी. पार्क में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम विभिन्न माध्यमों से ‘मादक पदार्थ मुक्त अरुणाचल’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इन सभी उपायों के लिए विभागों के बीच बहु-क्षेत्रीय समन्वय और अधिक महत्वपूर्ण रूप से समाज से सहयोग की आवश्यकता होगी।’’

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने वाली रंगारंग परेड का आयोजन किया गया।

खांडू ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान तीन स्वर्ण पदक, सात रजत और 16 प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विशेष ‘मादक पदार्थ रोधी कार्यबल’ का गठन किया गया है और इससे उत्पन्न खतरे के बारे में जानकारी फैलाने तथा आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए एक ‘मादक हेल्पलाइन’ शुरू की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों से लक्षित कार्रवाई के लिए खुफिया जानकारी देकर इस प्रयास में मदद करने की अपील की गई।’’

मुख्यमंत्री ने लोगों ने अपनी पहचान, संस्कृति और इतिहास से जुड़े रहने की भी अपील की। भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा