Delhi Excise Policy Case
नई दिल्ली: Arvind Kejriwal दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर झटका लगा है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। दरसअल, आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केजरीवाल न्यायाधी कावेरी बावेजा के समक्ष पेश हुए।
Arvind Kejriwal आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभी भी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्होंने सीबीआई मामले में अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
यह मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने नोटिस जारी की है और सीबीआई से मामले में जवाब मांगा है। इस मामले में 17 जुलाई को सुनवाई होनी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।