असम: दीपेन बोरो दोबारा ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष नियुक्त हुए

असम: दीपेन बोरो दोबारा ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष नियुक्त हुए

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 07:13 PM IST

कोकराझार, तीन जून (भाषा) ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के अध्यक्ष दीपेन बोरो और महासचिव खानिंद्र बसुमतारी को मंगलवार को उनके पदों पर पुनः नियुक्त किया गया।

यह घोषणा कोकराझार स्थित बोडोलैंड विश्वविद्यालय में एबीएसयू की विस्तारित प्रतिनिधि बैठक के दौरान की गई।

क्वोरवमदाओ वैरी और उमेश दैमारी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि दिनेश ब्रह्मा को सहायक महासचिव नियुक्त किया गया।

एक बयान में कहा गया कि एबीएसयू प्रतिनिधियों ने बीटीआर समझौते के प्रभावी कार्यान्वयन, बोडो भाषा, साहित्य और संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण तथा बोडो समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास जैसे प्रमुख मुद्दों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप