Balasore Train Accident : ट्रेन हादसे के बाद रेलवे का बड़ा एक्शन, महाप्रबंधक को हटाया पद से, CRS ने बोर्ड को सौंपी जांच रिपोर्ट

Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 09:30 AM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 09:30 AM IST

ओड़िसा : Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को नया महाप्रबंधक बनाया है। 29 जून को ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया है, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। CRS की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। हादसे की सीबीआई स्वतंत्र जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से पहले BCCI का बड़ा फैसला, 10 स्टेडियम के लिए मंजूर किए 500 करोड़ रुपए, मिलेगी ये सुविधा 

2 जून को हुई थी रेल दुर्घटना

Balasore Train Accident :  2 जून को भारत के ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें टकरा गईं थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मुख्य लाइन के बजाय पासिंग लूप में घुस गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई। तीसरी ट्रेन पुरी-हटिया एक्सप्रेस भी मलबे की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना 1981 के बाद से भारत में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना थी। सरकार ने दुर्घटना के कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें