ऊना (हिमाचल प्रदेश), 11 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रविवार को पेड़ से एक गुब्बारा लटका हुआ मिला, जिस पर ‘पीआईए’ लिखा हुआ था।
टटेहरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है तथा इसके स्रोत की जांच की जा रही है।
ऊना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश सिंह ने बताया, ‘‘हमें ग्राम पंचायत टटेहरा से एक संदिग्ध गुब्बारे और ड्रोन जैसी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर वस्तु को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है।’’
उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है तथा लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने शनिवार रात करीब 10 बजे आसमान में एक ड्रोन जैसी चीज देखी, जिसमें चिंगारी वाली रोशनी थी। कुछ मिनटों तक इलाके में मंडराते रहने के बाद अचानक यह ड्रोन गायब हो गया।
गुब्बारे पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स) और उर्दू में कुछ शब्द लिखे हुए हैं। पिछले महीने हमीरपुर के एक गांव में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप