इसी महीने खत्म कर लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इसी महीने खत्म कर लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम । Bank Holidays in December 2021: Banks to remain closed for 16 days

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्लीः Bank Holidays in December 2021: नवंबर महीने को खत्म होने में कुछ दिन ही शेष बचा है। इसके बाद अब साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरूआत हो जाएगी। इस महीने में देश भर में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है।

Read more : बच्चा पैदा करने में कम रुचि ले रहे भारतीय, इन नए आंकड़ों के क्या हैं मायने? समझिए 

Bank Holidays in December 2021: इस महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है। हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं।कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही बैंक बंद रहेंगे। यदि आप दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

Read more : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 7000 पदों पर होगी भर्ती, सरकार कर रही है तैयारी 

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां
3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St।Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद).

Read more : केंद्र ने छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना का आवंटन किया रद्द, मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘राज्यांश की राशि के लिए लेना पड़ता था लोन’ 

25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)

 

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !