बंगाल के राज्यपाल दार्जिलिंग से लौटे, हुगली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

बंगाल के राज्यपाल दार्जिलिंग से लौटे, हुगली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 01:04 PM IST

कोलकाता, चार अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस मंगलवार को दार्जिलिंग से लौट आए हैं और वह हुगली जिले में रिसड़ा और श्रीरामपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

बोस राज्य के उत्तरी क्षेत्र स्थित पर्वतीय क्षेत्र में जी-20 बैठक के लिए गए थे।

रिसड़ा में रविवार की शाम राम नवमी जुलूस के दौरान झड़प की खबर मिली है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष एवं पार्टी के विधायक बिमान घोष भी मौजूद थे। इस दौरान विधायक घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई जिसके बाद निषेधाज्ञा लगा दी गयी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं।

भाषा माधव नरेश

नरेश

नरेश