जम्मू, 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीनगर में संपन्न होने की संभावना है। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के प्रमुख प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा कि सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा के 22 जनवरी को पंजाब की सीमा से लगते जम्मू कश्मीर के लखनपुर में प्रवेश करने की संभावना है।
शर्मा ने कहा, ‘‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न हो सकती है, जिस दिन राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) का शहादत दिवस भी है।’’
इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष अब्दुल हामिद चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी बेहतर भारत के लिए राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होगी।
भाषा गोला सुरेश
सुरेश