बिहार : एचडीएफसी बैंक की शाखा से 1.19 करोड़ रुपये की लूट

बिहार : एचडीएफसी बैंक की शाखा से 1.19 करोड़ रुपये की लूट

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

हाजीपुर (बिहार), 10 जून (भाषा) वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के जरूआ बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार की सुबह हथियारबंद लुटेरों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 1.19 करोड़ रुपये लूट लिए ।

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बताया कि बाइक सवार चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।

बैंक शाखा खुलने पर आज सुबह करीब 10.20 बजे इन बदमाशों ने शाखा में प्रवेश किया और हथियार के बल बैंककर्मियों को बंधक बनाकर उक्त राशि लूटने के बाद फरार हो गए ।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और बैंककर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष दल का गठन किया है।

भाषा सं अनवर मनीषा अर्पणा

अर्पणा