bihar vidhansabha chunav/ image source: IBC24
Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार: बिहार की सियासत आज एक नए मोड़ पर पहुंचने जा रही है। राज्य में चुनावी माहौल अपने चरम पर है और आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बहुचर्चित चुनावी अभियान का आगाज़ कर रहे हैं।
Bihar Vidhansabha Chunav: प्रधानमंत्री मोदी आज समस्तीपुर और बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां से वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इन जनसभाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन और भाजपा संगठन ने विशेष तैयारियां की हैं। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए उत्साहित हैं।
Bihar Vidhansabha Chunav: प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान की शुरुआत ऐसे समय हो रही है जब राज्य की राजनीति में विपक्षी गठबंधन लगातार सरकार पर हमले तेज कर रहा है। इसी बीच कल प्रधानमंत्री ने बिहार के युवा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया था। इस संवाद के दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए उसे ‘लठबंधन’ करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार का विकास ‘लठ’ से नहीं बल्कि ‘लक्ष्य’ से होता है, और भाजपा का लक्ष्य है, हर घर तक विकास, हर हाथ को रोजगार और हर बूथ को मजबूती।
उन्होंने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि चुनाव केवल नेताओं का नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता की परीक्षा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने बूथ पर जनता से सीधे संवाद करें और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं।
Bihar Vidhansabha Chunav: आज पीएम मोदी की रैलियों को लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। समस्तीपुर और बेगूसराय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इन जनसभाओं में न केवल केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे, बल्कि राज्य में विपक्ष पर भी तीखा वार करेंगे।
Bihar Vidhansabha Chunav: इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज बिहार के चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं। शाह आज बक्सर और सीवान में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में वे एनडीए के 12 प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। अमित शाह के भाषणों का भी खासा राजनीतिक महत्व माना जा रहा है, क्योंकि वे अक्सर विपक्ष पर सीधे हमले करते हैं और चुनावी रणनीति को धार देते हैं।
भाजपा और जदयू गठबंधन इस बार भी राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ने भी मोदी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें :-