भाजपा-कांग्रेस ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ममता की आलोचना की

भाजपा-कांग्रेस ने नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ममता की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 03:15 PM IST

कोलकाता, 24 मई (भाषा) नयी दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने उनकी आलोचना की।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ यह पहली बड़ी बैठक है।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया। इस बैठक में कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल न होने से राज्य के लोग वंचित रह गए, क्योंकि वहां पश्चिम बंगाल के मुद्दे नहीं उठाए जाएंगे। राज्य सरकार ने कई ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का मौका गंवा दिया है, जो पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होतीं, तो वह कई मुद्दे उठा सकती थीं।’’

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक राष्ट्रीय राजधानी में जारी है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष