‘2024 में सत्ता में नहीं रहेगी बीजेपी, इनकी बनेगी सरकार’ इस प्रदेश की CM ने की भविष्यवाणी

Mamata Banerjee latest statement : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही हैं। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर...

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 07:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Mamta Banerjee wrote a letter to PM Modi

Mamata Banerjee latest statement : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही हैं। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बयान दिया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा और दूसरे दल एकजुट होकर सरकार बनाएंगे। कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर कर देगी।

Read more: बुढ़ापे की लाठी बनेगी सरकार की ये योजना, हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, ऐसे करें आवेदन 

उन्होंने कहा कि भाजपा को बहुमत न मिलने की स्थिति में अन्य दल अगली सरकार बनाने के लिए एकजुट हो जाएंगे। टीएमसी सुप्रीमो ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों से अपील की, ‘भाजपा की कैद से मुक्त हो जाइए, 2024 में जनता की सरकार लाइए।’ बनर्जी ने अनाज, दाल और आटा जैसे खाद्य पदार्थों के 25 किलोग्राम से कम वजन के सभी तरह के पैकेट पर जीएसटी लगाए जाने को भी जनविरोधी कदम बताया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब भाजपा हर चीज, यहां तक कि मूड़ी और दुग्ध पाउडर पर जीएसटी लगा रही है तो लोग क्या खाएंगे। इस देश में गरीब कैसे जीएगा?’

Read more: कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही, डेंगू को लेकर जिला अस्पताल में अभी तक एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं

संस्थानों को बर्बाद करने वाला कदम

बनर्जी ने देश के संस्थानों को बर्बाद करने का भी भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिनकी भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में कोई भूमिका नहीं थी, वे देश का इतिहास फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को 2024 में सत्ता से हटा दिया जाएगा। उन्हें पराजित किया जाएगा। मैं दृढ़तापूर्वक कहती हूं कि भाजपा को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिलेगा।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें