नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में छठ पूजा प्रतिबंधित करने के फैसले को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद आज भाजपा दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास की तरफ बढ़े । पुलिस को इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा।
read more : सैनिकों की मौत का बदला लिया जाना चाहिए और ‘5 के बदले 25’ आतंकवादियों को मारा जाए- शिवसेना
इसी दौरान मनोज तिवारी बैरीकेडिंग से गिर गए। बताया जा रहा है कि उनके कान और पैर में चोट आई है। मनोज तिवारी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।