Dumaka Dead Bodies Found || Image- Hindustan Times File
Jharkhand Dead Bodies Found: दुमका: झारखंड के दुमका ज़िले के एक गाँव में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। यहां महिला और बच्चों के शव घर के अंदर पाया गया जबकि पुरुष का शव खेत से बरामद किया गया है।
इस मामले में हंसडीहा थाने के एक अधिकारी ने बताया, “महिला और दोनों बच्चों के गले में रस्सियाँ बंधी थीं, जिससे शुरुआती तौर पर आत्महत्या का अंदेशा है, लेकिन हत्या की आशंका की भी जाँच की जा रही है। पुरुष का शव घर से कुछ दूर एक खेत में मिला। उसकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।” अधिकारी ने बताया, “स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पति का शव खेत में देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की, तो उन्हें घर के अंदर उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव पड़े मिले।” उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jharkhand Dead Bodies Found: पुलिस महानिदेशक तदशन मिश्रा ने कहा, “प्राथमिक जाँच से पता चला है कि पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। आगे की जाँच जारी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) घटनास्थल पर गए और जाँच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम बुलाई गई है।”
Man allegedly kills wife, 2 children, dies by suicide in Jharkhand’s Dumka; probe on
Stay updated with all the stories that matter — download the Hindustan Times apphttps://t.co/YBwkFZGH9e
— Hindustan Times (@htTweets) November 23, 2025