दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में बम विस्फोट की धमकी दी गयी

दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में बम विस्फोट की धमकी दी गयी

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 06:35 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 06:35 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्री राम कॉलेज समेत दो शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।

डीएफएस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें लेडी श्री राम कॉलेज से पूर्वाह्न 11.40 बजे बम की धमकी भरे दो अलग-अलग कॉल की सूचना मिली। इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से पूर्वाह्न 11.17 बजे बम की धमकी मिलने की कॉल प्राप्त हुई।’’

उन्होंने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत