नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में उच्च शिक्षा विभाग के लिए आवंटन पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब छह प्रतिशत बढ़कर 47,619 करोड़ रुपये हो गया है।
मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद दिया है, जिनमें कहा गया था कि इस वर्ष उच्च शिक्षा के लिए बजटीय आवंटन में कमी की गई है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उच्च शिक्षा विभाग का बजट 47,619 करोड़ रुपये है, जो 2023-24 के संशोधित अनुमान की तुलना में 2,875 करोड़ रुपये (6.43 प्रतिशत) अधिक है।’’
मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बजट अनुमानों के विवरण (एसबीई) में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में विभाग के लिए संशोधित अनुमान 57,244 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष के बजट अनुमान में 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्शाता है।
उसने कहा कि बजट दस्तावेज से पता चलता है कि 2023-24 के संशोधित अनुमान में माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा कोष को 12,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि हस्तांतरित की गई।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस प्रकार, संशोधित अनुमान 2023-24 में 12,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जिसका वास्तव में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उपयोग नहीं किया जाना था। इस प्रकार उच्च शिक्षा के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक संशोधित आवंटन 44,744 करोड़ रुपये था।’’
उसने कहा कि स्कूली शिक्षा के लिए बजट आवंटन 73,498 करोड़ रुपये है, जो स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए अबतक का सबसे अधिक आवंटन है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।
भाषा अविनाश अजय
अजय