विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगा बजट: भाजपा

विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगा बजट: भाजपा

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 03:24 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 03:24 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट को ‘शानदार’ करार दिया और कहा कि यह देश के आर्थिक बदलाव को गति देगा तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कई मायनों में अद्वितीय है और सर्वांगीण व समावेशी विकास के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की नौ प्रमुख प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हुए इसने भारत के विकास पथ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का काम किया है।

सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बजट 2027 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर (पांच ट्रिलियन डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक शानदार और उत्कृष्ट पूर्ण वर्ष बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। यह एक समृद्ध और आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी और तेज गति वाले विकास के दृष्टिकोण से प्रेरित यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन को गति देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट में भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की मदद के लिए कई नीतियों और कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। बुनियादी ढांचा, कृषि, बैंकिंग, ऊर्जा, उद्योग, शोध एवं विकास, एमएसएमई और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।’’

सिंह ने कहा कि बजट मांग को बढ़ावा देगा, युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगा और देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास को महत्वपूर्ण बनाने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं।’’

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बजट में खामियां निकालने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘विकासोन्मुखी’ है और इसका उद्देश्य ‘सभी को, विशेषकर युवाओं और महिलाओं’ को लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट एक तरह से सभी वर्गों के लिए, खासतौर से युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रीम बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने की शुरुआत को दर्शाता है।’’

बजट की विपक्षी दलों द्वारा की गई आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की है तो इसका मतलब है कि यह बहुत अच्छा बजट है। वे निराश और चिंतित हैं क्योंकि यह देश के लिए अच्छा बजट है। यह विकासोन्मुखी बजट है।’’

रीजीजू ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र के लिए प्रावधान हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, पेंशनभोगी और कैंसर मरीजों को छूट दी गई है। आपने ऐसा बजट कभी नहीं देखा होगा।’’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को ‘दूरदर्शी’ बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इसने यह सुनिश्चित किया है कि भारत एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनने की राह पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट कृषि, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वित्त मंत्री को बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश