manipur violence: मणिपुर दरिंदगी मामले में CBI करेगी जांच, अमित शाह ने दोनों पक्षों से की बात

manipur violence: मणिपुर दरिंदगी मामले में CBI करेंगी जांच, अमित शाह ने दोनों पक्षों से की बात

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 09:51 AM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 09:58 AM IST

नई दिल्ली। manipur violence मणिपुर में ढाई महीने से ज्यादा हिंसा की आग में झुलस रहा है। मामला सड़कों से लेकर सदन तक पहुंच गई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश को तेज कर दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट भी दाखिल कर दिया गया है। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह दोनों पक्षों के शीर्ष नेताओं के संपर्क में भी हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों का डेलिगेशन इसी महीने मणिपुर जाने की तैयारी में है।

Read More: बार-बार आ रहे..क्या खिचड़ी पका रहे? शाह के दौरे का कितना चुनावी फायदा मिलेगा ? 

manipur violence अमित शाह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में संपादकों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को रिकॉर्ड किया था उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और उस फ़ोन को भी ज़ब्त कर लिया गया है। अमित शाह का बयान ऐसे समय आया है जब मानसून सत्र के दौरान मणिपुर में अभूतपूर्व संकट को लेकर मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है और विपक्ष सदन में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है।

Read More: आज मुख्यमंत्री निवास में होगा भोज कार्यक्रम, 400 से अधिक पुलिसकर्मियों समेत 1500 लोग होंगे शामिल 

आपको बता दें कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न करके घुमाने वाले वीडियो का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। इसपर केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया था। अब गुरुवार को गृह मंत्रालय ने जवाब दाखिल कर दिया। ये वीडियो पिछले हफ्ते सामने आया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें