Rajasthan Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
मेदिनीनगर: Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले के पनकी में एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रभारी अधिकारी रूपा बाखला ने बताया कि मेदिनीनगर महिला थाने में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के तुरंत बाद मंगलवार को आरोपी फरार हो गया।
Jharkhand Crime News: पुलिस ने बताया कि पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है और पिछले कई महीनों से आरोपी के अधीन कोचिंग ले रही थी। बाखला ने बताया कि तुलेश्वर यादव नाम के अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था, जिसके कारण उसे अपने माता-पिता को यह बात बतानी पड़ी।