‘कांग्रेस ने चुराया था भारत का झंडा, नाम और…, मोदी बोले यह इंडिया गठबंधन नहीं घमण्डिया गठबंधन है

पीएम ने कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि 'निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे?' यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 06:35 PM IST

Congress had stolen India's flag, name and..., Modi said this is not an India alliance, it is an arrogant alliance

pm modi sansad speech today : नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।

इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)। पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने भारत के तिरंगे को चुरा लिया था, अब इंडिया का नाम भी चुरा रहे हैं, पीएम ने इशारों इशारों में इंदिरा गांधी के नाम पर भी इशारा कर दिया।

पीएम ने कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि ‘निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे?’ यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे। हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है। यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं। यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है, 2018 में लाए गए अविश्वास के कारण 2019 में एनडीए की सीटें बढ़ी थी। पीए मोदी ने कहा कि इस बार विपक्ष नो मोशन लाया लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है ये अधीर बाबू को मालुम है, इतना कहते ही सदन में जमकर ठहाके लगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है। आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए…मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है… विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।

बता दें कि लोकसभा में आज मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है, आज सुबह से लेकर शाम चार बजे लेक पक्ष एवं विपक्ष के अनेक सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया जिसमें वहीं अब पीएम मोदी खुद भी इसमें हिस्सा लेने के लिए सदन पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया।

read more: ‘अभी तक अपने बेटे को लॉन्च नहीं कर पाए अमित शाह..’, सीएम भूपेश का गृहमंत्री पर तीखा हमला

read more:  भरी सभा में की जिला पंचायत सदस्य ने खुद पर उड़ेल लिया केरोसीन का तेल, आत्महत्या की कोशिश का वीडियो वायरल