गुवाहाटी, 28 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि पंचायत चुनाव का टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस के एक सदस्य ने पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरोदोलोई और विधायक सिबामोनी बोरा पर हमला किया।
कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता रविवार को नागांव जिले में एक चुनावी सभा में भाग लेने जाते समय हुए हमले में मामूली रूप से घायल हो गए जबकि उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
शर्मा ने सोनितपुर जिले में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘एक व्यक्ति को जिला परिषद का टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में उसे मना कर दिया गया। उसने हमला किया है। हालांकि, जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।’
बाद में, उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ढिंग में हुई घटना के केंद्र में कांग्रेस का एक नेता है, जिसने एक टिकट बेचने के लिए दो लोगों से पैसे लिए थे। दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं को पीड़ित कार्ड नहीं खेलना चाहिए और भाजपा को दोष नहीं देना चाहिए, बल्कि उन्हें असम कांग्रेस में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना चाहिए।’
राज्य के 27 जिलों में दो चरणों में दो और सात मई को पंचायत चुनाव होंगे। मतगणना 11 मई को होगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव