नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 253,960 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 223 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी और 195 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जांच करवाने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश लीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की लखनऊ में एक पार्टी में सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे। इसके बाद आज कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने संसद पहुंचे थे। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। बता दें कि रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी, जिसमें दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। हालांकि फिलहाल दुष्यंत सिंह ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।
इस बात की जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी। कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।