Cough Syrup Ban In Tamil Nadu: मध्य प्रदेश के बाद अब तमिलनाडु में भी ‘कफ सिरप’ की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद सरकार ने लिया फैसला

Cough Syrup Ban In Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 01:15 PM IST

Chhindwara Cough Syrup Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS

Cough Syrup Ban In Tamil Nadu: चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर से तमिलनाडु में ‘कफ सिरप’ की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया जाता है। चेन्नई की एक कंपनी यह सिरप बनाती है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन में पड़ोसी जिले कांचीपुरम के सुंगुवरचत्रम में दवा कंपनी की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया और नमूने एकत्र किए गए। उन्होंने बताया कि कंपनी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी को दवाइयां आपूर्ति करती है। उन्होंने बताया कि नमूनों को सरकारी प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा ताकि उनमें ‘डाइएथिलीन ग्लाइकॉल’ रसायन की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों की मौत के मामलों का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया, जिसमें निर्देश दिया गया कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न दी जाएं।

यह भी पढ़ें: Wife Cuts Husband’s Private Part: ‘ना ये रहेगा…ना अय्याशी करेगा’ पत्नी ने सोते हुए पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी

मध्य प्रदेश में भी लगाया गया बैन

Cough Syrup Ban In Tamil Nadu:  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में 9 मासूम बच्चों की संदिग्ध मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इन बच्चों को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद स्थानीय डॉक्टरों ने कोल्ड्रिफ सिरप और नेक्सट्रॉस डीएस जैसी दवाएं दी थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई। कुछ ही दिनों में एक-एक कर 9 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। मृतक बच्चों के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप से बच्चों की मौत होने के मामले में बड़ा और सख्त एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें: Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन, प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री पर लगाया बैन, 9 बच्चों की मौत के बाद लिया फैसला 

सीएम यादव ने दिए कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश

Cough Syrup Ban In Tamil Nadu:  सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।

सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।

बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

कफ सिरप पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया?

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के मामलों के बाद कफ सिरप की गुणवत्ता और उसमें हानिकारक रसायन की मौजूदगी की आशंका के चलते प्रतिबंध लगाया गया है।

क्या तमिलनाडु में भी कफ सिरप बैन हुआ है?

हाँ, तमिलनाडु सरकार ने भी 1 अक्टूबर से कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

कफ सिरप बनाने वाली कंपनी कहाँ स्थित है?

यह कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम में स्थित है।

कफ सिरप से बच्चों की मौत कैसे हुई?

आशंका है कि कफ सिरप में मौजूद जहरीले रसायन ‘डाइएथिलीन ग्लाइकॉल’ के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी और मौत हुई। जांच रिपोर्ट इसका कारण स्पष्ट करेगी।

क्या कफ सिरप के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगी है?

जी हाँ, सीएम डॉ मोहन यादव ने कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।