केशव देव मंदिर के निकट शाही मस्जिद के स्थानांतरण को लेकर दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी अदालत, अगली तारीख 10 मार्च तय

केशव देव मंदिर के निकट शाही मस्जिद के स्थानांतरण को लेकर दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी अदालत, अगली तारीख 10 मार्च तय

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मथुरा, 20 फरवरी (भाषा) कटरा केशव देव मंदिर के निकट से शाही मस्जिद को स्थानांतरित करने मामले में दायर दो याचिकाओं को शनिवार को अदालत ने स्वीकार कर लिया। जिले के शासकीय अधिवक्ता से यह जानकारी मिली। सिविल जज (प्रवर वर्ग) नेहा बानौदिया ने याचिकाओं को स्वीकार कर लिया और इसकी सुनवाई की अगली तारीख 10 मार्च तय की।

read more: विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामंकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

जिला शासकीय अधिविक्ता संजाइ गौर ने कहा कि इनमें से एक याचिका वकील शैलेंद्र सिंह और चार अन्य लोगों ने दायर की थी। वहीं अन्य याचिका हिंदू आर्मी प्रमुख मनीष यादव ने दायर की थी।

read more:मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष का ऐलान, नामांकन …