लगातार घट रहे कोरोना के केस.. बीते 24 घंटे में 50,407 नए मामले, 804 लोगों ने तोड़ा दम

लगातार घट रहे कोरोना के केस.. बीते 24 घंटे में 50,407 नए मामले, 804 लोगों ने तोड़ा दम

कोविड-19: भारत में 50,407 नए मामले आए सामने, 804 और लोगों की मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 12, 2022/10:49 am IST

नई दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 804 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई। देश में पिछले छह दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।

पढ़ें- हिजाब और बिकिनी पर राजनीति.. साधु संतों में परमहंस के नाम पर बवाल

देश में अभी 6,10,443 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.43 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87,359 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।

पढ़ें- बासागुड़ा मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद, 1 जवान घायल

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.48 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.07 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,14,68,120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 172.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- प्रेमी से शादी करने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने कराई शादी

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- इन राशि वालों के अच्छे दिन रविवार से हो जाएंगे शुरू.. 9 ग्रहों के राजा ‘गुरु’ कर रहे हैं राशि परिवर्तन.. नौकरी, व्यापार में होगी तरक्की 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 804 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 492 और महाराष्ट्र में 63 मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,07,981 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,355, केरल में 61,626, कर्नाटक में 39,575, तमिलनाडु में 37,887, दिल्ली में 26,047, उत्तर प्रदेश में 23,382 और पश्चिम बंगाल में 20,965 लोगों की मौत हुई।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: कलेक्टर सहित 42 विभाग के अधिकारी हफ्ते में एक दिन 10वीं-12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे, अफसरों की सूची जारी