द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में दरारें दिखाई देने लगी हैं: पलानीस्वामी

द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में दरारें दिखाई देने लगी हैं: पलानीस्वामी

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 05:04 PM IST

सलेम (तमिलनाडु), 12 अक्टूबर (भाषा) अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले गठबंधन में दरारें दिखाई देने लगी हैं।

पलानीस्वामी में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस ने वर्ष 2026 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में मैदान में उतरने के लिए और अधिक सीटों की मांग शुरू कर दी है।

पलानीस्वामी ने द्रमुक और उसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अन्नाद्रमुक गठबंधन के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

पलानीस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे गठबंधन में पार्टियां स्वतंत्र रूप से बातचीत करने में सक्षम हैं जबकि द्रमुक के साथ ऐसा नहीं है। आज कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए पहले ही अधिक सीटों की मांग शुरू कर दी है। द्रमुक गठबंधन में दरारें दिखाई देने लगी हैं।’

भाषा

राखी नरेश

नरेश