Delhi blast effect on Pakistan, image source: ibc24
नई दिल्ली: Delhi blast effect on Pakistan, देश की राजधानी दिल्ली में धमाके के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस फिदायीन हमले के बाद पाकिस्तान में इतनी हलचल तेज हो गई है कि तीनों सेना प्रमुखों की आपातकाल बैठक शुरू हो गई है। इसके साथ ही राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना ने निगरानी बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देर रात ही डीजी आईएसआई और एनएसए की बैठक बुलाई ली थी।
Delhi Blast Effect on Pakistan, एक तरफ जहां पूरे विश्व में दिल्ली में हुए हमले की निंदा हो रही है। वहीं पाकिस्तान इसे फाल्स फ्लैग ऑपरेशन करार दे रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स का कहना है कि भारत ने ही इन धमाकों को अंजाम दिया है। वहीं अफगान यूजर्स ने पाकिस्तानियों को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई है।
बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक के पास ही कार में विस्फोट हो गया था। इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना भयंकर था कि भूकंप जैसा लगने लगा था।
इधर ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान की सीमा से कम से कम 10 किलोमीटर दूरी पर रहें। इसके अलावा वे जम्मू-कश्मीर की यात्रा ना करें। अमेरिकी दूतावास की तरफ से भी इस हमले की निंदा की गई है और अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।
इसके अलावा फ्रांस के दूतावास ने भी अपने नागरिकों से सतर्क रहने को और भीड़ से दूर रहने को कहा है। ईरान, मिस्र समेत अन्य देशों ने इस हमले की निंदा की है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।