सीबीआई ने एक करोड़ रुपये की घूस के मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने एक करोड़ रुपये की घूस के मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सीबीआई ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की घूस स्वीकार करने के मामले में रविवार को भारतीय रेल अभियांत्रिकी सेवा (आईआरईएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया और देश भर में 20 अन्य स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- हम तो किसान हैं बीज खेत में डालकर 4-6 महीने इंतजार …

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में परियोजनाओं के ठेके देने के बदले कथित तौर पर घूस ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी असम के मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात हैं।

पढ़ें- पूर्व विधायक के दमोह आगमन पर बवाल, कांग्रेसियों ने राहुल सिंह के पोस्टर पर कालिख पोती, हिरासत में सैकड़ों कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने घूस की रकम बरामद की है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), दिल्ली, असम, उत्तराखंड और दो अन्य राज्यों में 20 जगहों पर इस सिलसिले में छापेमारी कर रहा है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, नए साल में सरकार कर्मचारियों को…