दिल्ली पुलिस ने नियोक्ता के 30 लाख रुपये लेकर फरार हुए चालक को गुजरात से गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने नियोक्ता के 30 लाख रुपये लेकर फरार हुए चालक को गुजरात से गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से अपने नियोक्ता के 30 लाख रुपये लेकर कथित तौर पर फरार हुए 27 वर्षीय वाहन चालक को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने प्रिंस को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है, जो पिछले छह महीने से शिकायतकर्ता के यहां चालक के तौर पर काम करता था।

डीसीपी ने कहा, ‘‘एक स्थानीय व्यवसायी ने 15 मई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका चालक 30 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों के आधार पर दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी के भुज में होने की जानकारी मिली।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक टीम को भुज भेजा गया, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से करीब 26 लाख रुपये नकद और 1.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए। चोरी के पैसे से खरीदा गया एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।’’

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रिंस ने चोरी करने की बात कबूल की। अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की रकम से कीमती सामान खरीदे।

भाषा योगेश धीरज

धीरज