नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 23 वर्षीय एक युवक की गतिविधियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखी और उसे अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई है और उसे दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में बीआरटी रोड के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
रोहित को पूर्व में लूटपाट के एक मामले में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा गया था और पिछले साल नवंबर माह में उसे जेल से रिहा किया गया था।
स्थानीय अपराधियों और गैंगस्टरों के फिल्मी अंदाज से प्रेरित होकर, रोहित ने लोगों के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप