नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली में एक 18 वर्षीय युवक को एक शिक्षक पर कथित रूप से चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक पिछले छह महीने से उसके 14 वर्षीय दोस्त का यौन उत्पीड़न कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, देवराज उर्फ जग्गू ने जय प्रकाश (32) पर हमला किया, जिसकी योजना लड़के ने ही बनाई थी। उन्होंने लूटपाट का नाटक रचा और प्रकाश का मोबाइल फोन और कुछ नकदी लूट ली।
अधिकारी ने बताया, “यह घटना दो जनवरी की दरमियानी रात को तब सामने आई जब पुलिस को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली कि कोंडली पुल के पास घायल पाए गए एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। घायल की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।”
चिकित्सा-कानूनी प्रमाण पत्र (एमएलसी) के अनुसार, उस व्यक्ति के पेट और पीठ के बाईं ओर गहरे घाव थे।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश ने जांच में सहयोग नहीं किया और घटना स्थल की स्पष्ट पहचान करने में विफल रहा, जिसके कारण जांच दल को काफी हद तक तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज पर निर्भर रहना पड़ा। विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया।
कोंडली पुल से मिले फुटेज में घायल व्यक्ति को दल्लूपुरा में नहर रोड की ओर साइकिल पर जाते हुए देखा गया, जिसके पीछे एक लड़का बैठा है। लगभग 23 मिनट बाद, उसे अकेले कोंडली मोड़ की ओर लौटते हुए देखा गया, वह स्पष्ट रूप से घायल था।
पुलिस ने कहा कि बाद में लड़के को साइकिल के पीछे दौड़ते और राज रानी अस्पताल के पास एक छोटा डफल बैग छोड़ते देखा गया, जहां प्रकाश भी पहुंच गया।
बाद में नाबालिग की पहचान की गई और उसके माता-पिता की उपस्थिति में उससे पूछताछ की गई। उसने शुरू में पुलिस को बताया कि प्रकाश उसका निजी ट्यूटर था और दावा किया कि दल्लूपुरा के नाला रोड के एक सुनसान इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने उसे लूट लिया और चाकू से हमला कर दिया।
हालांकि, उसके बयान में विसंगतियों के कारण पुलिस ने स्थानीय स्तर पर और अधिक जानकारी जुटाई, जिसके परिणामस्वरूप कोंडली निवासी मुख्य आरोपी देवराज उर्फ जग्गू की पहचान हुई।
छापेमारी की गई और देवराज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने नाबालिग के साथ मिलकर लूट और चाकूबाजी की घटना की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूल की।
देवराज ने खुलासा किया कि प्रकाश नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था जिसके कारण उसके मन में आक्रोश पैदा हुआ और उसने बदला लेने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि हमले को छिपाने के लिए नाला रोड के एक सुनसान इलाके में लूट की साजिश रची गई, जिसमें पीड़ित को चाकू मारा गया और उसका मोबाइल फोन और 200-300 रुपये लूट लिए गए।
बाद में नाबालिग ने भी साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रकाश और देवराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने लूटा गया मोबाइल फोन और हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश