डीआरआई ने 84 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की

डीआरआई ने 84 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 10:00 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) राजस्व खुफिया अधिकारियों ने जिम्बाब्वे के हरारे से लौटी भारतीय यात्री के पास से 84 करोड़ रुपये मूल्य की 11.94 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजस्व निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मंगलवार को केन्या एयरवेज के जरिए नैरोबी के रास्ते हरारे से मुंबई आ रही एक यात्री को रोका।

बयान में कहा गया है, “यात्री के सामान की जांच के दौरान 11.94 किलोग्राम वजन की सामग्री बरामद हुई। जांच के दौरान पता चला वह हेरोइन थी।”

बयान के अनुसार जब्त किया गया मादक पदार्थ ट्रॉली बैग के अंदर और फाइल फोल्डर में छिपाकर रखा गया था। अवैध बाजार में इस हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये है।

भाषा जोहेब माधव

माधव