Earthquake In Japan: नए साल के पहले दिन ही जापान में आया भूकंप, इन जगहों पर हो सकती है भारी तबाही, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी |

Earthquake In Japan: नए साल के पहले दिन ही जापान में आया भूकंप, इन जगहों पर हो सकती है भारी तबाही, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी

Earthquake In Japan: नए साल के पहले दिन ही जापान में आया भूकंप, इन जगहों पर हो सकती है भारी तबाही, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : January 1, 2024/2:23 pm IST

जापान। Earthquake In Japan: जिस तरह मौसम में परिवर्तन होते रहते  हैं ठीक उसी तरह प्रकृति में भी कई तरह के परिवर्तन देखे को मिलते हैं। जिसकी वजह से बाढ़, चक्रवात, भूकंप जैसे हालात पैदा होते हैं जो जनजीवन को काफी हद तक छती भी पहुंचाते हैं। ऐसा ही जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है। जिसके बाद से जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। बता दें कि नोटो प्रायव्दीप 1.2 मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही है। जिससे एक बड़ी सुनामी आने की संभावना जताई जा रही है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनेगी भगवान राम की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, सरयू नदी के तट पर किया जाएगा स्थापित

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 सेंटीमीटर की लहरें निगाटा के साडो द्वीप तक पहुंच गई है। इस सुनामी से यामागाटा और ह्योगो प्रान्तों के भी कई हिस्से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रान्त में अनामिज़ु से लगभग 42 किलोमीटर और उत्तर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप का ये झटका शाम के समय करीब 4:10 बजे के बीज महसूस किया गया था।

Read More: Baba Vanga Predictions: 2024 को लेकर बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी, जो उड़ा देगी आपकी नींद…

पहले भी आया था भूकंप

Earthquake In Japan: कंसाई इलेक्ट्रिक पावर के एक प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के तेज झटके के बाद प्लांट में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं देखी गई है लेकिन आमतौर पर तेज झटके की वजह से इन प्लांट्स में विस्फोट और केलिमकल लीक का खतरा बढ़ जाता है। जिसके बाद अब इस ओर खास नजर रखा जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी 11 मार्च, 2011 भी पूर्वोत्तर जापान में एक बड़ा भूकंप और एक सुनामी आई थी। जिससे कई शहर तबाह हुए थे और साथ ही परमाणु विस्फोट शुरू हो गया था। जिसमें करीब 18 हजार लोग मारे गए थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp