लद्दाख में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

लद्दाख में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

लेह, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि भूकंप अपराह्न दो बजकर 53 मिनट पर कारगिल क्षेत्र में आया।

अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र 36.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.33 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 30 किमी नीचे था।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप