Earthquake in Delhi: राजधानी में फिर हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Delhi: राजधानी में फिर हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 09:46 PM IST

Viral Video / Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • झज्जर (हरियाणा) रहा दोनों भूकंपों का केंद्र
  • लगातार दो दिन में आए झटकों से एनसीआर में डर का माहौल
  • लोग घबराकर घरों से बाहर निकले, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं

नयी दिल्ली: Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। शुरुआती खबरों में यह जानकारी दी गई। भूकंप शाम करीब 7:49 बजे महसूस किया गया और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।

Read More: CG School News: छत्तीस​गढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसे स्कूलों में छात्रों के एडमिशन पर लगाई रोक 

Earthquake in Delhi राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दो दिनों में आया यह भूकंप का दूसरा झटका था। बृहस्पतिवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। अचानक आए इन झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दिल्ली और हरियाणा में धरती हिलते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

Read More: EPF Interest Credit: अभी तक नहीं आया पीएफ का पैसा! जानिए क्यों हो रही है देरी और क्या करें?… 

गुरुवार सुबह भी हिली थी धरती

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार सुबह 9:04 बजे दिल्ली और झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला था। गुरुवार को भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे।

भूकंप दिल्ली-NCR में क्यों बार-बार आ रहा है?

दिल्ली-NCR सिस्मिक ज़ोन IV में आता है, जो एक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

क्या झज्जर में भूकंप का केंद्र पहले भी रहा है?

जी हां, झज्जर क्षेत्र में पिछले वर्षों में भी कई बार भूकंप के केंद्र पाए गए हैं, खासकर 2020 के बाद से कई हल्के झटके इसी क्षेत्र से आए हैं।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप के समय फौरन किसी मजबूत टेबल या फ्रेम के नीचे जाएं, लिफ्ट का प्रयोग न करें और खिड़की/दरवाज़ों से दूर रहें।