Publish Date - July 11, 2025 / 09:43 PM IST,
Updated On - July 11, 2025 / 09:46 PM IST
Viral Video / Image Source: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
झज्जर (हरियाणा) रहा दोनों भूकंपों का केंद्र
लगातार दो दिन में आए झटकों से एनसीआर में डर का माहौल
लोग घबराकर घरों से बाहर निकले, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं
नयी दिल्ली: Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। शुरुआती खबरों में यह जानकारी दी गई। भूकंप शाम करीब 7:49 बजे महसूस किया गया और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
Earthquake in Delhi राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दो दिनों में आया यह भूकंप का दूसरा झटका था। बृहस्पतिवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। अचानक आए इन झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दिल्ली और हरियाणा में धरती हिलते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार सुबह 9:04 बजे दिल्ली और झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला था। गुरुवार को भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे।