नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में एक घर में कपड़ों में आग लगने से 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर 12.45 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुजुर्ग के कपड़ों में लगी थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिणपुरी में गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन पर मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित को मृत पाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान प्यारे लाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया गया। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अभी साजिश की कोई आशंका नहीं है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश