Govt Increases Power Price by 5Paisa Per unit
राजस्थान।Electricity Theft: राजस्थान के अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत प्रदेश के 11 जिलों में 17,420 जगहों पर छापा मारा है। इनमें 2,394 जगहों पर बिजली चोरी और 2,998 जगहों पर बिजली के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। इन सभी पर कुल 5.93 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम एमडी ने बताया कि सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 392 विद्युत चोरी के मामले पकड़े है, जिन पर 70.55 लाख रुपये जुर्माना लगाया।
प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..
Electricity Theft: अजमेर शहर वृत में 21 मामलों पर 2.95 लाख, अजमेर जिला वृत में 80 मामलों पर 22.81 लाख, भीलवाड़ा में 243 मामलों पर 38.69 लाख, झुंझुनू में 238 मामलों पर 37.38 लाख, उदयपुर में 156 मामलों पर 19.37 लाख, राजसमंद में 33 मामलों पर 3.29 लाख, बांसवाड़ा में 207 मामलों पर 20 लाख, डूंगरपुर में 58 मामलों पर 5.43 लाख, चितौडगढ़ में 304 मामलों पर 52.72 लाख और प्रतापगढ़ में 74 मामलों पर 13.04 लाख का जुर्माना लगाया है।
Electricity Theft: बता दे कि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया है, कि निगम की ओ. एण्ड एम. और विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा, प्रोजेक्ट विंग और स्टोर विंग के अभियंता सतर्कता जांच कर रहे हैं। निगम के इंजीनियरों ने 11 जिलों में 17,420 परिसरों की जांच की। जिसमें 2,394 विद्युत चोरियां पकड़ी गयी। 2,998 मामले बिजली दुरुपयोग के सामने आए। निगम ने इनके विरुद्ध 5.93 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
Electricity Theft: निगम की एम. एण्ड पी. विंग ने 91 मामलों पर 25.05 लाख, विजिलेंस विंग ने 263 मामलों पर 1.18 करोड़, प्रोजेक्ट विंग ने 31 मामलों पर 3.44 लाख और स्टोर विंग ने 29 मामलों पर 4.08 लाख रुपये की विद्युत चोरियां पकड़ कर जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 2998 जगह विद्युत दुरुपयोग के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके तहत 1.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।