पुत्र के साथ मिलकर बाप ने की बेटी-दामाद की हत्या

पुत्र के साथ मिलकर बाप ने की बेटी-दामाद की हत्या

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

देहरादून, आठ सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में झूठी शान की खातिर हत्या (आनॅर किलिंग) की एक घटना में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने वाली महिला और उसके पति की उसके ही पिता और भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी ।

काशीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भटट ने बताया कि अलीखान मोहल्ले की रहने वाली नाजिया ने इस वर्ष जून में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर पडोसी राशिद से शादी कर ली थी ।

उन्होंने बताया कि शादी का पता चलने पर नाजिया के पिता ने राशिद के घर जाकर काफी बवाल मचाया था और अलीखान मोहल्ले में उनके नजर आने पर दोनों को गोली से उडा देने की धमकी दी थी । नाजिया और राशिद दोनों अलीखान मोहल्ले के रहने वाले थे ।

हांलांकि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाजिया के पिता ने बाद में दंपति को अपने साथ कुछ दिन बिताने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि अब उन्हें उनके रिश्ते से कोई शिकायत नहीं है ।

अपने पिता के कहने पर विश्वास करते हुए नाजिया एक—दो दिन पहले अपने पति के साथ अपने घर आयी थी ।

अधिकारी ने कहा कि दंपति को नाजिया के पिता और भाई ने सोमवार देर रात उस समय गोली मार दी जब वे मोटरसाइकिल से बाजार से लौट रहे थे ।

अधिकारी ने बताया कि हत्यारे फिलहाल फरार हैं ।

भाषा दीप्ति अविनाश

अविनाश