FIR
लखनऊ : FIR against private secretary of Swami Prasad Maurya : यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एक महिला ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया। महिला का कहना है कि आरोपी सज्जाद ने उसकी बहन के साथ धोखे से नजदीकियां बढ़ाई तथा उससे मिलने पर हमला भी किया। बता दें कि इस घटना को लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज करवाई हैं।
यह भी पढ़े : बड़ा हादसा: लापरवाही ने ले ली 6 बच्चों की जान, परिजनों ने कपड़ों से की शव की पहचान
FIR against private secretary of Swami Prasad Maurya : लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित शारदा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला की बहन एक सरकारी अधिकारी हैं। जहां पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव सज्जाद भी रहता हैं। पीड़िता का आरोप हैं कि उसकी बहन और सज्जाद के बीच पिछले दो सालों में नजदीकियां बढ़ी थी। मिलीं जानकारी के मुताबिक, 8 अक्टूबर की रात महिला अपनी छोटी बहन और बाकि परिवार के सदस्यों के साथ करीब रात के 10 बजे चौराहे पर आइसक्रीम खा रही थी। इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला देख युवती ने उसका पीछा किया। पूर्व मंत्री के काफिला का पीछा करते हुए युवती उनके आवास पहुंची थी। जिसके बाद युवती ने उनसे मिलने की कोशिश भी की और तभी सज्जाद वहां पहुंच गया और पूर्व मंत्री के सामने खुद को सही साबित करने के लिए बताया कि महिला और युवती कई दिनों से उसका पीछा कर रहे है।
FIR against private secretary of Swami Prasad Maurya : पीड़िता का कहना है कि जैसे ही पूर्व मंत्री के घर अंदर गए तो सज्जाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सबको पीटा और बहन के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान वहां के गार्ड ने उनके रिश्ते के भाई की कनपटी पर पिस्टल लगाकर फायर भी की जो मिस हो गया और भाई की जान बच गई। महिला के इस बयान के मुताबिक गोमतीनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सज्जाद और 10 -12 अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं आगे की कारवाई जांच के आधार पर होगी।