राजस्‍थान में विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

राजस्‍थान में विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 05:48 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 05:48 PM IST

जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दो घोड़ियां भी जिंदा जल गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के कपासन थाना क्षेत्र के रामथली गांव के पास आज तड़के एक पिकअप वैन सड़क के बीचोंबीच लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि तार से छूते ही वैन में आग लग गई, जिसमें चालक किशन खटीक व घोड़ी मालिक शांति लाल झुलस गए।

उन्होंने बताया कि पिकअप वैन में दो घोड़ियां थीं, जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई।

घटना के समय सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

वहीं चित्तौड़गढ़ के बेंगू इलाके में शनिवार सुबह कोटा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मरनेवाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

भाषा पृथ्‍वी अर्पणा

अर्पणा