पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त पूर्व विधायक का हार्ट अटैक से निधन, आज था जन्मदिन

पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त पूर्व विधायक का हार्ट अटैक से निधन! Former DMK MLA Veerapandi Raja dies of cardiac arrest

  •  
  • Publish Date - October 2, 2021 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

IBC BIg Breaking

कोयंबटूर: द्रमुक के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का शनिवार को उनके 59वें जन्मदिन पर सलेम में दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया जब वह अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापांडी ए अरूमुगम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

Read More: महिला को मंदिर के मुख्य पुजारी से मिलवाने के बहाने किया बलात्कार, आरोपी गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजा अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अचेत हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजा 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वह तब सलेम जिले में पार्टी की चुनाव समिति के सचिव थे। वह 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे।

Read More: JCB में बारात लेकर पहुंचा शख्स, बकेट में खड़े होकर आए दूल्हा-दुल्हन को देखकर लोग रह गए हैरान

द्रमुक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता एम के स्टालिन एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी। स्टालिन ने उनके परिवार से मिलकर सात्वंना दी।

Read More: नए कृषि कानूनों को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात, विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा ‘उन्होंने ‘यू-टर्न’ ले लिया’