झारखंड के लोहरदगा में हाथी के कुचलने से चार लोगों की मौत

झारखंड के लोहरदगा में हाथी के कुचलने से चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 04:07 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 04:56 PM IST

रांची, 20 फरवरी (भाषा) झारखंड के लोहरदगा जिले में अलग-अलग घटनाओं में हाथी के कुचलने से तीन महिलाओं सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार की शाम कुडु थाना क्षेत्र में हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई।

लोहरदगा के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद कुमार ने बताया, ‘‘कुडु में रविवार शाम एक हाथी के कुचलने से 50 साल की महिला की मौत हो गई। सोमवार सुबह भंडरा में 30 से 65 साल आयुवर्ग के तीन लोगों की हाथी के कुचलने से मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘भंडरा और कुडु में करीब 25 किलोमीटर का फासला है। ऐसे में संभव है कि सभी मौतें एक ही हाथी के कुचलने से हुई हों। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि की जानी है।’’

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीएफओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सोमवार को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल मुहैया करायी गई, जबकि प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3.75 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

कुमार ने बताया कि भंडरा और कुडु इलाकों में हाथियों की नियमित रूप से आवाजाही नहीं होती है।

उन्होंने बताया, ‘‘इसलिए, वहां के लोगों को हाथियों से निपटने की आदत नहीं है। वे उत्साह में हाथी के पास चले जाते हैं। लेकिन, हम लोगों को समझा-बुझा रहे हैं कि वे जानवरों को परेशान ना करें।’’

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत